Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में जिला प्रशासन ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बिना मान्यता संचालित किए जा रहे चार मदरसों को सील करा दिया। खबर के मुताबिक, सील कराए गए मदरसों में नेपाल सीमा से एक किलोमीटर दूर स्थित एक ऐसा मदरसा भी शामिल है, जहां डार्क रूम बनाकर कथित तौर पर तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक की गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को जिले में नेपाल सीमा पर बिना मान्यता के संचालित 12 मदरसों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जमुनहा तहसील में छह, भिनगा तहसील में चार अैर इकौना तहसील में दो मदरसों को वैध कागजात न होने पर सील कर दिया गया।
महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की 10 किलोमीटर की परिधि में अवैध निर्माण को चिन्हित करने की कार्रवाई के दौरान सोनपिपरी खुर्द गांव में अवैध रूप से बनाई जा रही मजार को हटवाया गया। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र के रामनगर गांव में पोखर की भूमि पर निर्मित अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया।
लखीमपुर-खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश जिले में अवैध रूप से बनाई जा रही एक मस्जिद और एक ईदगाह को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 12 अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है और इनके कब्जेदारों को नोटिस जारी किया गया है, बहराइच में सात अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बहराइच जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने बताया कि दो अवैध संरचनाओं को मिलाकर पिछले चार दिन में 89 अतिक्रमण को हटाया गया है।
बहराइच एसपी आर. एन. सिंह ने बताया कि “जनपाथ प्रशासन की तरफ से, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से जो मदरसे ऐसे संचालित हैं, तो अवैधानिक है, जो विधिपूर्ण तरीके से नहीं संचातिल किए जा रहे हैं, उन पर सभी जगह कार्रवाई चल रही है, आज इसकी क्रम में तीन मदरसों को सील भी किया गया है और साथ ही साथ चिन्हितरण की भी कार्रवाई चल रही है।”
जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय संजय मिश्रा ने बताया कि “सबसे बड़ी चीज की आप इन मदसरों के कमरों में आज देख लीजिए कि सबमें सीसीटीवी लगे हुए हैं, राउटर लगा हुआ है। ये इस लेवल पर तो टेक्नोलॉजी के लेवल पर तो उसे हाईटेक कर लिया है। लेकिन अंदर के कमरे में आपने देखा होगा कि वहां पर तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक की पूरी व्यवस्था है। जलता हुआ दीपक रखे हुए हैं, उस दीपक को ये लोग खुद कहे कि सर, यहां झाड़-फूंक हो रहा है। मैनेजर ने खुद कहा, तो ये विरोधाभास चीज है।”