Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच गांव में दो गुटों के बीच हिंसा में मारे गए 22 साल के युवक के परिवार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है।
मृतक की बहन ने कहा कि “हम योगी जी और प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जो भी जिम्मेदार हैं उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। हमें न्याय और दोषी के खिलाफ सख्त सजा चाहिए।”
गांव ने मृतक को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया, पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है।
महराजगंज इलाके के मंसूर गांव में उस समय हिंसा हुई, जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस गुजर रहा था। पथराव और फायरिंग में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मृतक की बहन “हम चाहते हैं कि माननीय योगी जी से और प्रशासन से इतनी मदद चाहते हैं कि उनके घर पर बुलडोजर चले और खून के बदले खून हो बस तभी हम लोगों को शांति मिलेगी क्योंकि हमें न्याय चाहिए और दोषी के खिलाफ सख्त सजा चाहिए। वो मेरा भाई था।”