Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से गांव में घुसने के बाद वन विभाग की ओर से पिछले 12 दिनों में चौथे तेंदुए को पकड़ लिया गया है, मामले में वन क्षेत्राधिकारी डी.पी. कनौजिया ने बताया कि मादा तेंदुए को रेंज ऑफिस लाया गया है।
प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी. शिव शंकर ने बताया कि तेंदुए के स्वास्थ्य की जांच तीन डॉक्टरों की टीम करेगी। उन्होंने कहा कि इसे कहां रिलीज करना है इसका फैसला विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर लिया जाएगा।
कतर्नियाघाट के जंगलों से सटे रिहायशी गांवों में इंसानों और घरेलू मवेशियों पर तेंदुए के हमले की घटनाओं को देखते हुए 29 सितंबर से गांववालों की मांग पर वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरों में चार तेंदुए पकड़े गए हैं।
26 सितंबर को धर्मपुर वन रेंज के हरखापुर गांव में 35 साल के मधुसूदन और सुजौली रेंज के अयोध्या पुरवा गांव में 13 साल की साहिबा पर तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
इसके बाद 29 सितंबर की दोपहर कतर्नियाघाट अभयारण्य के ककरहा रेंज के धर्मपुर बेझा गांव में तेंदुए ने हमला कर 40 साल के कंधई नाम के शख्स को मार डाला था, एक अक्टूबर को तेंदुए ने सुजौली रेंज के अयोध्यापुर गांव की रहने वाली 63 साल की रहमाना पर हमला कर घायल कर दिया था।
तेंदुए जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में भी घुस गए और कई पालतू मवेशियों को भी निशाना बनाया था। वन अधिकारी बी. शिव शंकर ने बताया कि “संवेदनशीलता को देखते हुए हमने वहां पर पिंजरा लगा दिया है और उच्चाधिकारियों के आदेश के हिसाब है और जब पिंजरा लगाने के दो दिन में कैद हो गया है और इसके अभी ककरहा रेेस्ट हाउस में रख चुके हैं और आगे जैसा उच्चाधिकारियों से आदेश आएगा, उसका हम अनुपालन करेंगे।”