Baghpat: बागपत में सगे भाइयों ने गोली मारकर छोटे भाई को मौत के घाट उतारा

Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत में 32 साल के शख्स की उसके ही भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक की पहचान यशवीर के रूप में हुई है, वह दिल्ली में बस ड्राइवर था। पुलिस ने बताया कि आरोपित ओमवीर और उदयवीर को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह ने कहा कि “लगभग 10 बजे रात्रि में सूचना प्राप्त हुई थी, इसमें जानकारी मिली कि गोराना गांव में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है, उसके सगे भाई ने उसकी हत्या की है। मौके पर हमारी पुलिस हम सभी यहां पर आए, जानकारी हुई कि जो मृतक यशवीर है, उसकी 32 साल है और ये बस का ड्राइवर दिल्ली में है और घर पर अपने आता रहता है। इसके चार भाई थे एक भाई सुखवीर इसकी शादी हुई थी, उसकी डेथ हो गई है।”

इसके साथ ही कहा कि “सुखवीर की वाइफ थी ऋतु उसकी शादी सबसे छोटे भाई जो मृतक है यशवीर उनके मां-बाप ने कर दिया था। इसी बात को लेकर इससे बड़े भाई थे ओमवीर और उदयवीर परेशान रहते थे और तब से इनकी रंजिश चल रही थी। इसी बात को लेकर के ये लोग शराब पीकर झगड़ा किए अपनी मां से और जैसे ही वो दिल्ली से लौट कर आया एक भाई ने इसके हाथ पकड़ लिया और उदयवीर ने इसको गोली मार दी जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। हमारी पुलिस मौके पर आई तत्काल गिरफ्तार कर लिया दोनों भाइयों को, पूछताछ चल रही है। उन्होंने अपना घटना का सारा स्वीकार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *