Bada Mangal: हिंदू कैलेंडर के महीने ज्येष्ठ के आखिरी मंगलवार को सूर्योदय होते ही हजारों श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के हनुमान मंदिरों में ‘बड़ा मंगल’ पर पूजा-अर्चना के लिए जुटने लगे। यह पवित्र दिन भगवान हनुमान के भक्तों के लिए खास आध्यात्मिक महत्व रखता है, प्रयागराज में संगम घाट के पास स्थित लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
लेटे हुए मुद्रा में भगवान हनुमान की मूर्ति के दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटों कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बता दें कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। मान्यता है कि भगवान हनुमान की अपने आराध्या से पहली मुलाकात इसी माह में हुई थी।
श्रद्धालुओ का कहना है कि “यहां आने सो तो प्रभु सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं, सबको आना चाहिए, आज ज्येष्ठ का लास्ट मंगलवार है, ‘महा मंगलवार’ इसको बोलते हैं। यह हम ‘लेते हुए हनुमानजी’ का है। जो लेते हुए हनुमान जी जो हमारे संगम के प्रयागराज के बहुत ही माने जाने वाले हनुमान मंदिर है। जो अंग्रेजों के समय का था ये। अंग्रेज इसको एक बार उखाड़ने की कोशिश किए थे। जैसे-जैसे इसको उखाड़ा वैसै-वैसे प्रभु की इतनी महिमा थी कि वो प्रभु ऐसे अपने स्थान पर धंसते चले गए थे।”
अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
“हम दर्शन करने आए हैं और अपने जो सनातन परंपरा है उसका पालन करने आए हैं। अयोध्या में जो मंदिर का निर्माण हुआ, उसको भी देखने के लिए आए हैं। एक मन में बहुत दिनों से लालसा थी, उसकी आज पूर्ति हुई है। आज बड़ा मंगलवार लास्ट दिन है इसलिए जो दर्शन करने हनुमान जी का आए हैं।
महंत प्रेमदास गद्दी नशीन ने बताया कि “ज्येष्ठ माह में जो भी मंगलवार पड़ा है, सभी बड़ा मंगलवार के नाम से प्रसिद्ध हैं और महत्व भी ज्यादा है। लेकिन आज का महत्व जो विशेष है क्योंकि आज जो है ज्येष्ठ माह का आखिरी पूर्णिमा भी है और ये बड़ा मंगलवार भी हैं। इसलिए आज का मान्य जो है ज्यादा रखता है। हनुमानजी महाराज को प्रसन्न करने के लिए बहुत बड़ा अवसर है।”