Bada Mangal: बड़ा मंगल या बड़ा मंगलवार पूरे देश में, खासकर उत्तर प्रदेश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बड़ा मंगल हिंदू महीने ज्येष्ठ में पड़ने वाले सभी मंगलवार को मनाया जाता है। इस दिन भगवान हनुमान की खास पूजा की जाती है।
बड़े मंगल के मौके पर श्रद्धालु भंडारा यानी सामुदायिक भोज का आयोजन करते हैं। वे बजरंग बली से सेहत, खुशी और सुरक्षा की कामना करते हैं और खास पूजा करते हैं, प्रयागराज में ‘लेटे हुए हनुमान मंदिर’ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
श्रद्धालुओ का कहना है कि “यहां पर आप भक्तों को देख रहे हैं, बहुत सारे भक्त यहां पर आए हैं। यह किसी मनोकामना से आए हैं कि सबकी मनोकामना पूर्ण हो और प्रभु हनुमान जी की सदैव कृपा बनी रहे, जय श्री राम। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ऐसा लग है कि आराम से सब लोग लाइन से अपना दर्शन कर रहे हैं।”
लेटे हुए हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती और ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। अयोध्या में खास चहल-पहल दिख रही है। हजारों भक्त हनुमानगढ़ी और रामलला के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
“पूरे जेठ में पांच मंगलवार पड़ेंगे। पांचवे मंगलवार को उसके बाद जो है इसमें से हनुमान जी को जो है चमेली का तेल और लाल सिंदूर, लाल कपड़ा, तुलसी का दल, तुलसी की माला ये सब बड़ा महत्वपूर्ण है और इस पूरे जेठ महीने में पांचों मंगलवार को पूरे अयोध्या में भव्य भंडारा होगा, भीड़ होगी।”
“जेठ का मंगलवार है आज भई। पहला मंगलवार है जेठ का, इसलिए बजरंग बली के दर्शन के लिए ज्यादा लोग आते हैं। लखनऊ में इसका बहुत बड़ा महत्व है। वैसे तो पूरे भारत वर्ष में हनुमान जी की पूजा होती है। ‘अष्ट सिद्धि’ और नौ निधियों के दाता हैं और कलियुग में सबसे ज्यादा प्रभावशाली और सबसे ज्यादा प्रसन्न होने वाले भक्तों को सुख समृद्धि देने वाले ये हमारे हनुमान जी हैं।”
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हजरतगंज के मशहूर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। बड़े मंगल के मौके पर बजरंग बली के दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं।
मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने में ही भगवान राम की अपने परम भक्त हनुमान से पहली मुलाकात हुई थी। ऐसे में इस माह में पड़ने वाले हर मंगलवार का हनुमान भक्तों के लिए खास महत्व है, वह बड़े मंगल को पूरी आस्था और आध्यात्मिक उत्साह के साथ मनाते हैं।