Azamgarh: आजमगढ़ में 190 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, 11 लोग गिरफ्तार

Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस ने 190 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ‘अंतर्राष्ट्रीय गिरोह’ के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को 169 बैंक खातों में मौजूद करीब दो करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए।

पुलिस ने आरोपितों से 51 मोबाइल फोन, छह लैपटॉप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक और 19 सिम कार्ड के अलावा 35 लाख रुपये का सामान भी जब्त किया है। आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा के मुताबिक, गिरोह अन्ना, लोटस, महादेव जैसे प्रतिबंधित ऐप के जरिए लोगों को लुभाता था। इन्होंने लोगों को ये कहकर लालच दिया कि वे दोगुना या तिगुना पैसा जीत सकते हैं।

गिरोह इन गेम्स में लोगों की ऑनलाइन आईडी बनाता था और साइबर फ्रॉड कर फर्जी अकाउंट और मोबाइल के जरिए सारा पैसा ट्रांसफर कर लेता था और फिर आईडी ब्लॉक कर देता था, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले व्यक्ति भी शामिल हैं और सभी अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जुड़े हुए थे।

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि “11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जो कि यहां जनपद आजमगढ़ में कोतवाली थाना क्षेत्र में रहकर उनके द्वारा एक कॉल सेंटर खोल रखा था और वहां से ये लोग साइबर फ्रॉड कर रहे थे जिसमें कुछ प्रतिबंधित ऐप हैं रेड्डी, अन्ना, लोटस और महादेव के नाम से जिसमें कि ऑनलाइन जो गेमिंग है उसके माध्यम से ये लोगों को एडवर्टाइज करते थे वॉट्सएप पर, इंस्टाग्राम पर और फेसबुक पर उसके बाद में उन लोगों को इनवाइट करक फिर उनकी आईडी बनवाते थे, आईडी बनवाने के बाद में फिर उन लोगों से ये लोग पैसा लगवाते थे। इनके जो गेमिंग के रूल्स हैं वो उसी हिसाब से तय किए गए थे कि पहले आदमी को एक-दो बार फायदा होता था और उसके बाद में थोड़ा सा लोग लालच में आकर ज्यादा पैसा जब लगाता था तो उसके बाद में वहां से वो हार जाता था। इस तरीके से इन लोगों ने बड़ी संख्या में लगातार पिछले कई महीनों से ये लोग ये काम कर रहे थे। अब तक जो इन लोगों के अकाउंट के ट्रांजेक्शन हम लोगों ने किए हैं तो इसमें 169 जो बैंक अकाउंट इनके मिले हैं जिनमें दो करोड़ रुपये फ्रीज कराए गए हैं। अब तक की जो हमने इनकी सारी जानकारी ली तो उसके हिसाब से 190 करोड़ रुपये की इन लोगों साइबर ठगी की है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *