Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि पूरी अयोध्या राममय है और राम भक्तों के 500 सालों के संघर्ष के बाद राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।
सत्येंद्र दास ने कहा कि “आज पूरी अयोध्या राममय है, जय श्री राम के नारे लग रहे हैं और सजावट इस प्रकार ये है कि देखकर लोग आश्चर्य करते हैं और ये भावना आ रही है कि जिस प्रकार से त्रेता युग में जो अयोध्या संवारी गई। उसी प्रकार से आज भी इसका दृश्य दिखाई दे रहा है। अब जो दर्शन करेंगे राम लला के वो अपने आप को ध्न्य समझेंगे।”
उन्होंने कहा कि “आज पूरी अयोध्या राममय है, जय श्री राम के नारे लग रहे हैं और सजावट इस प्रकार ये है कि देखकर लोग आश्चर्य करते हैं और ये भावना आ रही है कि जिस प्रकार से त्रेता युग में जो अयोध्या संवारी गई। उसी प्रकार से आज भी इसका दृश्य दिखाई दे रहा है। तो यह 500 वर्षों का संघर्ष रहा और हमारे तमाम राम भक्तों का बलिदान हुआ…। इस तरह से जो संघर्ष रहा, जो मांग रही वह पूरी हो गई, अब जो दर्शन करेंगे राम लला के वो अपने आप को ध्न्य समझेंगे।”