Ayodhya: अयोध्या में पान की एक दुकान खास है। इस दुकान से हर रोज भेजे जाने वाले पान से भगवान राम लला का भोग लगता है। हर सुबह 40 पान भोग समारोह के लिए भेजे जाते हैं। दुकानदार का दावा है कि उन्हें मंदिर प्रशासन की तरफ से 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 551 पान देने का ऑर्डर मिला है।
विनय चौरसिया का कहना है कि उन्हें अपनी दुकान अपने पिता से विरासत में मिली है। विनय का परिवार कई पीढ़ियों से पान बेचने का बिजनेस कर रहा है, चौरसिया के मुताबिक राम लला की उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें मीठे पान का भोग लगाया जाएगा।
पान या पान के पत्ते हिंदू धार्मिक समारोहों में अनुष्ठानों का खास हिस्सा हैं। बताया जा रहा है कि वाराणसी से खास तौर पर लाए गए मशहूर बनारसी पान के पत्ते भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इस्तेमाल किए जाएंगे।
पान विक्रेताओ का कहना है कि “अब जो प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, इसकी वजह से मुझे 551 पान का ऑर्डर मिला है और उसे मैं राम लला की सेवा में समर्पित करुंगा। भगवान राम लला बाल स्वरूप में हैं। तो उन्हें मीठे पान का भोग लगता है। गुलकंद रहता है। गिरी रहता है। मीठी सौफ रहती है।इससे पान का भोग तैयार होता है।