Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी उफान पर है। जिसकी वजह से नदी किनारे बसे कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। उत्तर भारत के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से बांधों से भी अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। जो कई गांवों में भयंकर बाढ़ का रूप ले चुका है।
जिससे प्रभावित लोगों का दैनिक जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है और परिवारों को अपने पशुओं के साथ पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है।
स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को राशन के साथ ही जरूरी सामान उपलब्ध करा रहा है। हालांकि उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर फिलहाल कम होने लगा है, फिर भी मौसम विभाग ने देश भर में मानसून के दूसरे भाग में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। जिसकी वजह से अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “यहां सिर्फ 200 परिवार प्रभावित हुए हैं। जिनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया बाढ़ के आने के बाद। बाद में यहां समस्या हो रही है, जानवरों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।”
“हमारे गांव में ये मूढ़ा दीहा ग्राम पंचायत करीब से पांच से गांव है, इलाका है। जो यहां सारे के सारे ही प्रभावित ही हैं यहां पर। पहले से हम इंतजाम ही किए थे, चारा हमारे पास पशुओं के लिए एकत्रित करके पहले से ही भूसा रखते हैं। वो ही सब खिला रहे हैं बाकी स्थिति तो आप देख ही रहे हैं।”