Ayodhya: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक रतनपाल सिह सुमन ने बताया कि अयोध्या में 300 बिस्तरों वाला एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना होगी और वह इस अस्पताल के लिए जमीन देखने के लिए अयोध्या पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि इस सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल के लिए भूमि की पहचान कर ली गई है और जल्द ही यहां पर अस्पताल का निर्माण शुरू होगा।
अस्पताल की स्थापना ऐसे समय में होगी, जब राम मंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
स्वास्थ्य महानिदेशक रतनपाल सिंह सुमन ने बताया कि “मुख्यमंत्री के द्वारा 300 बेड हॉस्पिटल की यहां पर स्थापना की जा रही है और उसके लिए जो जमीन है उसको मैं देखने आया था और जल्द ही जो एजेंसी है उसके द्वारा काम यहां पर आरंभ कर दिया जाएगा।
ताकि जल्दी से जल्दी हम हॉस्पिटल को यहां पर बना सकें और यहां की जनता को हम बेहतर से बेहतर सुविधा हम उपलब्ध करा सकें और ये हॉस्पिटल जो बन रहा है वो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है।”