Ayodhya: उत्तर प्रदेश में अयोध्या का सावन मेला आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, इस साल भव्य राम मंदिर की वजह से भीड़ पहले के मुकाबले ज्यादा दिख रही है। ये सावन मेला नौ अगस्त तक चलेगा।
सावन मेला में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर सभी जरूरी इतंजाम किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ पीने के पानी, तेज धूप से बचाव के लिए छाया और मेडिकल टीमों की व्यवस्था भी की गई है।
सावन मेले के दौरान हजारों कांवड़िये सरयू नदी से जल लेने आते हैं। उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात मार्गों में बदलाव किया गया है और भारी वाहनों के रास्ते बदल दिए गए है, साथ ही प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
कड़े सुरक्षा उपायों और सभी जरूरी इंतजामों के साथ अधिकारियों का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सावन मेला सुचारू रूप से चले और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि “जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं, हमारा प्रयास है कि उन्हें कोई तकलीफ न हो और उन्हें सुविधाजनक दर्शन का अहसास हम लोग करा सकें, ये हम लोगों की कोशिश है।”
“कोई श्रद्धालु आता है तो वो अपनी आस्था से आता है। उसके लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था है, छाया की व्यवस्था है, जहां-जहां पर श्रद्धालुओं का ज्यादा फुटफॉल होता है वहां पर हम लोगों ने डॉक्टरों की भी टीम लगाई हुई है और इसके बावजूद भी अगर कोई श्रद्धालु को कोई समस्या आती है तो उसके लिए हम लोगों ने जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है, फोर्स की भी तैनाती की हुई है। अन्य विभागों की तैनाती भी हम लोगों ने की हुई है।”