Ayodhya: सावन झूला मेले की तैयारियां जोरों पर, जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटी

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सावन झूला मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, सावन के महीने में मनाए जाने वाले इस आयोजन में प्रमुख मंदिरों से उत्सव की मूर्तियों को भव्य शोभायात्रा के जरिए मणि पर्वत पर ले जाया जाता है, जहां पर उन्हें पारंपरिक तौर पर झूले पर बैठाकर झुलाया जाता है.

झूलनोत्सव के लिए प्रशासन भी व्यापक सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और सार्वजनिक सुविधाओं को लेकर तैयारियों में जुटा है, एक महीने तक चलने वाला सावन झूला मेला 11 जुलाई से शुरू होगा और नौ अगस्त तक चलेगा और इस मेले में उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों से हजारों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

वीएचपी प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि “सावन मास में प्रत्येक मंदिरों में झूलन उत्सव का कार्यक्रम होता है और रामलला के दरबार में स्वाभाविक है कि रामलला विराजमान होते हैं अपने झूले पर और ये परंपरा चली आ रही है सो सवैया की। जिसकी जो है शुरुआत जो है मणिपर्वत के मेले से शुरु हो जाएगा और भगवान अपने स्थान पर झूलन उत्सव का पूरा-पूरा आनंद लेंगे और भक्त उन्हें झूला झुलाएंगे। इस प्रकार का सारा कार्यक्रम योजना, संरचना पुजारियों के द्वारा और जो ट्रस्टी हैं उनके द्वारा बनाई जाएगी।”

आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि “जितने भी लोग हैं कावड़ समितियों के उनसे संवाद किया गया है। जो लोगों को कैसे सुलभ रूप से लोग आ सकेें। यातायात का एक सीमित डायवर्जन प्रांत भी रहेगा जिससे कि लोगों को कोई असुविधा न हो। उद्देश्य यही रहेगा जो हमारे श्रद्धालु हैं उन्हे किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और एक सुरक्षित माहौल में क्राउड मैनेजमेंट के दृष्टिकोण से उनका दर्शन हो सके। लोग इस उत्सव में प्रतिभाग कर सकें। सरयू मां का जल लेकर के अपने अभिषेक कर सकें। वो सारी चाजें सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।”

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि “सभी निर्माण कार्य समय पर पूरे जाएं। सभी विभागों के जो दायित्व हैं वो एक बार उनको फिर से बताए गए और उन सभी लोगों को निर्देशित किया गया है कि जो भी कार्य होना है वो समय से पूरा करें और श्रद्धालुओं के लिए जो भी सुविधाएं हम लोगों को उपलब्ध करानी हैं उसको हम समय से और अच्छे से उपलब्ध कराएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *