Ayodhya: अयोध्या में बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिसकी वजह से प्रशासन हाई अलर्ट पर है, अधिकारियों का कहना है कि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मैदानी इलाकों की नदियां उफान पर पहुंच गई है।

बढ़ते जलस्तर की वजह से बचाव कर्मियों की अतिरिक्त टीमों को नदी के घाटों के किनारे तैनात किया गया है, जहां पर श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं, जिला प्रशासन ने लोगों से नदी में ज्यादा गहराई में न जाने और घाटों पर आते समय सभी सावधानियां बरतने की अपील की है।

केंद्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता आकाश प्रताप सिंह ने कहा कि “ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से परसो रात से जो है पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अभी वर्तमान में स्थिति ये है कि पानी का जलभराव स्तर जो है यहां अयोध्या में 91.970 है जो कि वॉर्निंग लेवल से 24 सेंटीमीटर जा रहा है।”

“हम लोग जो है हर घंटे वॉटर लेवल देखते रहते हैं और जो कि हमारा वॉर्निंग लेवल से पानी ऊपर जा चुका है और डेंजर लेवल से, डेंजर लेवर हमारा 92.730 है उससे भी ऊपर नहीं गया है तो हम लोग हर घंटे चेक कर रहे हैं। बाकि हम इन्फोर्मेशन देते रहते हैं।”

एसडीआरएफ अनुराग सिंह ने बताया कि “यहां पर सरयू घाट पर एसडीआरएफ लखनऊ और जल पुलिस जो कि परमानेंट पोस्ट पर रहती है। दोनों के द्वारा लगातार गश्त किया जाता है। पानी का स्तर बढ़ने पर जो यहां पर श्रद्धालु आते हैं उनको एक दायरे के अंदर ही बताया जाता है कि जेटी के अंदर ही स्नान करें और बीच-बीच में उनको चेतावनी दी जाती है, सायरन के माध्यम से और लाउड हेलर के माध्यम से उनको समझाया जाता है, ड्यूटी 24 घंटे यहां रहती है।”

“पानी के स्तर को देखते हुए एक वोट पर आठ लोग को बताया गया है, मैक्सिमम, आठ लोगों से ज्यादा नहीं रहेंगे और जो भी लोग श्रद्धालु बैठेंगे उनको लाइफ जैकेट पहनकर ही बैठना है और कोई भी अगर दिक्कत होती है तो सीटी के माध्यम से देते हैं तो हम लोग तुरंत वहां पहुंच जाते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *