Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन के लिए 6,000 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। 22 जनवरी को उद्घाटन समारोह में केवल निमंत्रण वाले लोग ही शामिल हो सकेंगे और 23 जनवरी से मंदिर सभी के लिए खुला रहेगा।
6,000 लोगों की इस लिस्ट में देश भर के धार्मिक संप्रदायों के पुजारी, सांसद, मुख्यमंत्री और कई दूसरे वीआईपी शामिल हैं। राम मंदिर ट्रस्ट प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने निमंत्रण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए 6,000 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
खाक चौक के पुजारी विष्णु दास महाराज को पहला निमंत्रण मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वो भाग्यशाली हूं कि उन्हें उद्घाटन समारोह का पहला निमंत्रण मिला। उद्घाटन से पांच दिन पहले मंदिर की प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। मंदिर में पांच-छह फीट की भगवान राम की मूर्ति बनाई गई है। जिसे 17 जनवरी को जुलूस के रूप में सरयू नदी तक ले जाया जाएगा।
मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसका जल्द ही सभी राम भक्त दर्शन कर सकेंगे, 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद भक्त अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।
राम मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी का कहना है कि “22 जनवरी को प्रातिष्ठा हो रही है। और लगभग 6,000 लोगों को आमंत्रित पत्र पूरे देश में जाएगा। तो अभी से उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी से शुरू नहीं करेंगे तो बहुत बड़ा काम है, तो इसीलिए सबको शुरुआत कर दी गई है।”
इसके साथ ही कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिसमें भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी भी शामिल होंगे, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी भी शामिल होंगे और दूर-दूर से जो संत लोग, महामंडलेश्वर, जगद्गुरु भी शामिल होंगे। और आज भागवान राम की बहुत बड़ी कृपा हुई हम पर जो प्रातिष्ठा में हमको पहला कार्ड मिला। निमंत्रण मिला है पहला। हमको डाक के द्वारा आया था।”