Ayodhya: अयोध्या में राम दरबार के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उमड़े श्रद्धालु

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में राम दरबार समेत परकोटे के मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा के महोत्सव की शुरुआत हो गई है, आधिकारिक बयान के मुताबिक अनुष्ठानों में मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित राम दरबार और परिसर की दीवारों के भीतर स्थित छह दूसरे मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

मुख्य समारोह यानी राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा पांच जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर होगी, तीन दिन के राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए देश भर से श्रद्धालुओं का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है।

श्रद्धालु खुश हैं कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से मंदिर में भगवान श्रीराम के परिवार और राम दरबार में शामिल दूसरे देवताओं की स्थापना होगी, तीन और चार जून को सुबह साढ़े छह बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि में आहुति देने और भजनों के साथ कई अनुष्ठान होंगे। भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और भगवान हनुमान की मूर्तियों के साथ-साथ छह और मंदिरों की मूर्तियों की मुख्य प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को होगी।

इसी साल 11 जनवरी को इसी तरह का तीन दिन का समारोह आयोजित किया गया, यह समारोह श्रीराम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की पहली वर्षगांठ के मौके पर हुआ था। पिछले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भव्य मंदिर का उद्धाटन किया था। लाखों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। राम दरबार के प्राण-प्रतिष्ठा सामोह के लिए इस हफ्ते भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है।

श्रद्धालुओ का कहना है कि “अभी तो लल्ला थे, लल्ला अब बड़े हो गए हैं। तो उनकी दरबार भी लगेगी वहां शायद हनुमान जी रहें, लक्ष्मण रहें, सीतामइया की मूर्ती रहे। उनकी माताओं को रहे, दशरथ जी।

पुजारी विष्णु दास महाराज ने बताया कि “मैं आपको राम दरबार का मतलब बता दूं। जिसमें हनुमान जी महाराज, शत्रुघ्न जी, भरत और लक्ष्मण जी और मां भगवती जानकी जी विराजमान होंगी, ये राम दरबार है। पहले बहुत जरूरी में प्राण प्रतिष्ठा में केवल भगवान राम का बाल रूप का प्राण प्रतिष्ठा मात्र हुआ था, अब यह राम मंदिर का कायाकल्प बदल जाएगा, राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा के बाद।”

“बहुत बढ़िया व्यवस्था हुई है। बहुत बढ़िया आनंद आया है। बहुत अच्छे दर्शन हुए और पूरे परिवार की प्रतिष्ठा हो रही है। वो बहुत खुशी का उत्सव है, व्यवस्था तो काफी अच्छी है और वाकइ जो प्राण प्रतिष्ठा हुई है। ये वाकइ हम लोगों के लिए काफी गौरव का विषय है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि राम लला जी का जो पहले प्रतिष्ठा की गई थी वो एक मूर्ति की, की गई थी अब पूरा राम दरबार सजा हुआ है तो ये मुझे पूर्ण विश्वास है कि इससे जो है न और भी बाहरी यात्री आएंगे और भी लोगों का यहां आना-जाना लगा रहेगा और काफी हमारे लिए गौरव का विषय है।”

“बहुत शुभ घड़ी है हम सबके लिए, श्रद्धालुओं के लिए और बहुत अच्छा लग रहा है यहां पर आकर दर्शन पाकर और हम तो कहेंगे कि पूरा जल्दी से राम मंदिर निर्माणित हो और प्राण प्रतिष्ठा हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *