Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर परिसर में आठ नए मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा

Ayodhya:  उत्तर प्रदेश में अयोध्या के राम मंदिर परिसर के भीतर आठ नए मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी हो गई है, इन मंदिरों में पहले माले पर बना राम दरबार भी शामिल है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह तीन से पांच जून तक चलेगा। गंगा दशहरा त्योहार इसी दौरान पड़ रहा है, पूरे शहर में कलश यात्रा के साथ पूजा की विधिवत शुरआत हुई। राम दरबार के अलावा जिन मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा होगी, वे हैं भगवान शिव, भगवान गणेश, हनुमान जी, सूर्य देव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा, और शेष अवतार को समर्पित मंदिर।

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर से भारी संख्या में वीवीआईपी, संत और धर्म गुरुओं के शामिल होने की उम्मीद है, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए समारोह में की गई थी।

डीएम निखिल टी. फुंडे ने कहा कि “राम जन्म भूमि ट्रस्ट द्वारा जो तिथि तय की गई है, उसके अनुसार आज से कार्यक्रम शुरू हुए हैं। आज कलश यात्रा दो तारीख को ट्रस्ट द्वारा निकाली जा रही है और उसके पश्चात तीन, चार और पांच तारीख को प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित जो विधि विधान होता है, उनको सम्पन्न किया जाएगा और पांच तारीख को मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी भी उपस्थित होंगे।”

चम्पत राय, महासचिव, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट “राम जन्म भूमि पर प्रथम तल पर राम दरबार और कोटा के छह बंद शिवलिंग, गणपति, हनुमान जी, सूर्य, भगवती और अन्नपूर्णा और साथ ही साथ शेषावतार- आठ मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा तीन जून, चार जून, पांच जून को पूजन प्रारंभ होगा।”

डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी, अयोध्या “अयोध्या में, विशेष रूप से अयोध्या में आने वाले दिनों में जो महत्वपूर्ण आयोजन होने हैं, उन सभी के संबंध में लगातार हमारे और डीएम साहब के द्वारा और प्रदेश अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है। जो कार्यक्रम होने हैं, उनकी व्यवस्था, जो वीआईपी विजिट्स होने हैं, उसकी व्यवस्था, साथ ही में जो श्रद्धालु हमारे यहां पर देश के कोने-कोने से आते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। निरीक्षण कर ली गई है। जो भी कमियां पाई गई हैं, उनको ठीक किया जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *