Ayodhya: राम मंदिर के शिखरों पर सोने की परत चढ़ाने का काम जारी, जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद

Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के शिखरों पर सोने की परत चढ़ाने का काम इन दिनों जोरों पर है। पिछले हफ्ते मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने ये काम जुलाई के आखिर तक पूरा होने की बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुए समारोह में पिछले साल 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। मंदिर के कुछ हिस्से में निर्माण का काम अभी भी जारी है।

आगामी पांच जून को मंदिर में राम दरबार के लिए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां पहले ही आ चुकी हैं और उन्हें मंदिर की पहली मंजिल पर स्थापित किया जाएगा।

इससे जुड़े धार्मिक कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होंगे। मंदिर के नए हिस्से को पांच जून के समारोह के एक हफ्ते के भीतर जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है।

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि “जो कुछ भी है वो भूतल पर था। जो सोने का पूर्ण हो गया है। अब सोने का कार्य केवल शिखर पर किया जाना है। जो वर्तमान में चल रहा है और जुलाई के अंत तक शिखर पर, मंदिरों के शिखर पर जितना हम लोगों ने तय किया है पूरा शिखर नहीं, लेकिन जिस सीमा तक तय किया है, वो जुलाई के अंत तक पूर्ण हो जाएगा। ”

वैदिक विद्वान रविंद्र बैठडे ने बताया कि “कुल मिलाकर आठ मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कल से शुरू होगा। भगवान के लिए जो स्नान इत्यादि के लिए जो जल चाहिए वो सरयू जल को लाने के लिए कलश यात्रा ये आज 3:30 बजे से प्रारंभ होगी।”

इसके साथ ही राम मंदिर के प्रशासक गोपाल राव का कहना है कि “लगभग सभी तीर्थ स्थलों से वैदिक विद्वानों को यहां बुलाया गया है और हम लोगों को वैद पाठ एंव हवन का जो मंत्रोच्चार करना है वो जवाबदारी हम लोगों को दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *