Ayodhya: अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एक नया 270 मीटर लंबा गलियारा ‘बजरंग पथ’ बनाया जा रहा है, जो भक्ति पथ को राम जन्मभूमि पथ से जोड़ेगा। इस परियोजना के तहत शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक सड़कों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे तीर्थयात्रियों की आवाजाही और भी सुविधाजनक हो जाएगी। इस परियोजना की जानकारी देते हुए संभागीय आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि “इस कॉरिडोर का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसे आगे राम पथ से भी जोड़ने की योजना है, जिससे हनुमानगढ़ी और राम मंदिर के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो सके।”
उन्होंने बताया कि यह गलियारा ओम प्रकाश बैरियर पर आकर जुड़ता है, और इसका उद्देश्य भारी भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढंग से उनके गंतव्य तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा, “इन कॉरिडोर के माध्यम से पुलिस और प्रशासन को भीड़ प्रबंधन में आसानी होगी, और श्रद्धालु कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँच सकेंगे।”
परियोजना के तहत ‘बजरंग पथ’ एक अहम कड़ी साबित होगा, जो श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित मार्ग प्रदान करेगा। पहले जो दूरी श्रद्धालुओं को पैदल तय करने में अधिक समय और परेशानी देती थी, वह अब कुछ ही मिनटों में पूरी की जा सकेगी। इस परियोजना का उद्देश्य केवल धार्मिक कनेक्टिविटी को ही नहीं, बल्कि अयोध्या के समग्र इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत बनाना है। राम जन्मभूमि परिसर के विकास कार्यों के साथ यह परियोजना अयोध्या को एक आधुनिक तीर्थ स्थल के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।