Ayodhya: उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में सरयू नदी पर तैरने वाले दो कुंड बनाने की योजना को हरी झंडी दे दी है, इसका मकसद सैलानियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है।
अयोध्या विकास निगम ने इस परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी, इसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए दो तैरने वाले कुंड होंगे। अयोध्या विकास निगम के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी पांडेय ने कहा कि “अयोध्या में जो श्रद्धालुगण आते हैं, जो पर्यटक आते हैं, सरयू में स्नान करते हैं तो उनकी सुविधाओं के लिए हम लोगों ने एक फ्लोटिंग बाथिंग कुंड का प्रोजेक्ट सम्मिट किया था, जो शासन से सैंक्शन हुआ है।
इसमें वहां पे श्रद्धालुओं के लिए दो कुंड बनाए जाएंगे सरयू नदी में, जो फ्लोटिंग रहेंगे, जो कि कुंभ की तर्ज पर बनाया जाएगा। उसी तरह से यहां पे श्रद्धालुगण आके वहां पर उच्च स्तरीय सुविधाओं का आनंद लेते हुए स्नान कर सकते हैं। यह लगभग तीन करोड़ रुपये लागत की परियोजना है, जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत रेलिंग वगैरह रहेंगी। पंद्रह बाई पांच के दो कुंड रहेंगे। चेंजिंग रूम रहेंगे महिलाओं के लिए, पुरुषों के लिए। तथा अन्य तरह की सुविधाएं रहेंगी।
अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए परियोजना की रूपरेखा तैयार की गई है, आधुनिक सुविधाओं से लैस कुंड बनाने की लागत करीब तीन करोड़ रुपये होगी। अयोध्या विकास निगम ने बताया कि तैरने वाले कुंड ना सिर्फ श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से स्नान करने की सुविधा देंगे, बल्कि अयोध्या में धार्मिक पर्यटन को भी मजबूती देंगे।