Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम नवमी को डेढ़ लाख से ज्यादा दीये जलाने की तैयारी चल रही है, पवित्र सरयू नदी के तट पर विशेष दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के उप-निदेशक आर. पी. यादव ने कहा कि “दीपोत्सव जो है, यहां अयोध्या हाट से मेन रोड से जो है चौधरी चरण सिंह घाट जो महोत्सव स्थल के बिल्कुल निकट है, वहां पर है।
डेढ़ लाख से ज्यादा दीपक जलेंगे और ये शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जो है, हमारा समन्वय हो गया है, वहां से वॉलिंटियर मिलेंगे, सामग्री जो है, हम लोग उनको उपलब्ध कराएंगे।”
अयोध्या में छह अप्रैल को राम नवमी के दिन कई विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, दीपोत्सव उनमें से एक है।