Ayodhya: अयोध्या में एकता के संदेश के साथ होली के जश्न की शुरुआत

Ayodhya: होली के त्योहार से कुछ दिन पहले, बाबरी मस्जिद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी और हिंदू संत जगदगुरु परमहंस आचार्य ने राम लला के साथ होली खेल कर गंगा जमुना तहजीब की नगरी अयोध्या से प्रेम का संदेश दिया है, इसके साथ ही अयोध्या में साधु संतों की होली का आगाज हो गया।

इकबाल अंसारी के मुताबिक अयोध्या में हिंदू और मुस्लिम लोगों द्वारा एक साथ होली मनाना सदियों पुरानी परंपरा है, होली का त्योहार इस साल 14 मार्च को मनाया जाएगा।

तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि “आज से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला के यहां होली शुरू हो गई है। जिसमें पूरी तरफ जिधर देखिए उत्साह ही उत्साह है। राम मंदिर बनने के बाद जब से प्रभु श्री रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो गए नित नित नए नए उत्सव और इतनी उमंग है और इतना उत्साह है।”

इसके साथ ही बाबरी मस्जिद केस के इकबाल अंसारी पूर्व पक्षकार का कहना है कि “आज जो है होली का त्योहार है। हर हिन्दू और मुसलमान का भाई चारा है। साधु संत एक साथ अयोध्या में होली मना रहे हैं। हम भी उनके साथ होली मना रहे हैं। ये हमारी पुरानी परंपरा है। हम लोग बचपन से होली खेला करते थे और आज भी खेलते हैं।”

 

 

0 thoughts on “Ayodhya: अयोध्या में एकता के संदेश के साथ होली के जश्न की शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *