Ayodhya: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का असर अयोध्या में भी देखने को मिल रहा है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ नगरी के बाद सीधे नए बने राम मंदिर को देखने को राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
लंबी-लंबी कतारें, लंबा इंतजार और रास्तों पर भारी ट्रैफिक के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह और उनकी आस्था में कोई कमी नहीं दिख रही है, हालांकि कुछ श्रद्धालुओं की कई शिकायतें भी हैं।
जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही वो भीड़ को यथासंभव कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने की भी कोशिश कर रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि वे भीड़ को संभालने के लिए तैयार हैं, उनका अनुमान है कि 26 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ खत्म होने के कुछ दिनों बाद तक श्रद्धालुओं की भीड़ जारी रहेगी।
उत्तराखंड से आए श्रद्धालु अजीत ने कहा कि “यहां आए हैं भगवान राम के दर्शन करने। बहुत बढ़िया। बड़ा दिव्य और भव्य है। बहुत भीड़ में जो है, सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। और जो निर्माण कार्य है वो भी संतोषजनक है और यात्रियों के लिए। साथ ही जाने का जो मार्ग बनाया हुआ है, वहां पर सीढ़ियां भी बनी हुई हैैं, जिनपर यात्री बैठ सकते हैं, बेंच बने हुए हैं। बहुत ही अच्छा है। बहुत भीड़ ज्यादा
है।”
b219ai