Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले वर्षगांठ समारोह को देखते हुए दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला लिया है।
डेढ़ घंटा और बढ़ने के बाद कुल दर्शन अवधि 15 घंटे की हो जाएगी, श्रद्धालु अब सुबह साढ़े छह बजे से रात साढ़े नौ बजे तक राम लला के दर्शन कर सकेंगे।
ट्रस्ट द्वारा विशेष आरती पास रद्द करने के फैसले की वजह से मंदिर परिसर में आरती के दौरान अब सिर्फ पास धारकों को ही नहीं, बल्कि सभी श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति मिल गई है।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी, इस मौके पर हुए अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बड़ी संख्या में संत, महंत और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी मशहूर हस्तियां मौजूद थीं।
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि “आरती पास अभी तीनों दिनों का निरस्त कर दिया गया है। क्योंकि आरती के समय में सभी श्रद्धालु दर्शन कर पावें इसलिए दर्शन भी करते रहेंगे और आरती भी चलती रहेगी। एक श्रद्धालु दर्शन करते हुए आरती का दर्शन करते का निकल सकेंगे।”