Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनवाड़ी केंद्रों में तीन से छह साल की उम्र के बच्चों के लिए ‘हॉट कुक्ड मील’ योजना का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में पहली बार है कि हम तीन से छह साल के बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन मुहैया कराएंगे,
उन्होंने अयोध्या में लगभग 403 करोड़ की लागत से राज्य के 3,401 आंगनवाड़ी केंद्रों की आधारशिला रखी।
योजना के तहत तीन से छह साल की उम्र के बच्चों को राज्य भर के आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्म पका हुआ भोजन दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना के तहत 80 लाख बच्चों का नामांकन किया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यह पहली बार हम लोग प्रदेश में कर रहे हैं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को जिन में 80 लाख ऐसे बच्चे हैं जो पंजीकृत किए गए हैं उन्हें ‘हॉट कुक्ड मील’ उपलब्ध कराने के कार्य का हम यहां पर शुभारंभ कर रहे हैं और ये मेरा सौभाग्य है कि रामलला के अपने धाम में विराजमान होने के पूर्व आज मैंने इन बच्चों को यहां पर इस योजना के साथ जोड़ा है।”
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराए जाने हेतु आज श्री अयोध्या जी से ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ का शुभारंभ और ₹403 करोड़ की लागत से 35 जनपदों में निर्मित होने जा रहे 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर जनपद स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस कार्मिकों के लिए नवनिर्मित दो आवासीय भवनों का लोकार्पण भी हुआ।