Ayodhya: राम मंदिर में पूजा के लिए चुने जायेंगे 20 पुजारी, देनी होगी कठिन परीक्षा

Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले राम मंदिर ट्रस्ट में वेदों और अलग-अलग अनुष्ठानों के जानकार पुजारियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। ट्रस्ट के अनुसार मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के अनुष्ठानों में मदद के लिए 20 से 30 साल की आयु के वर्ग के 20 पुजारियों की भर्ती की जाएगी।

इन 20 पदों के लिए 3,000 से ज्यादा पुजारियों ने आवेदन किया है। उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी और फिर इंटरव्यू पास करना होगा। अयोध्या राम मंदिर में सेवा देने का चाह रखने वाले युवा पुजारियों ने बताया कि चयन प्रक्रिया में क्या-क्या शामिल है।

अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देशभर से हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है।

श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य का कहना है कि “योग्य पुजारी लोगों को मिलें, इसके लिए तीर्थ क्षेत्र 20 ऐसे अध्ययन कर्ताओं का चयन करेगा, उनको छह महीने प्रशिक्षण देगा। नि:शुल्क प्रशिक्षण होगा, आवासीय सुविधा होगी। किसी प्रकार का उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा। बल्कि प्रशिक्षण के दौरान उनको कुछ ना कुछ स्टइपेंड मिलेगा।”

इसके साथ ही एक चयनित पुजारी ने बताया कि “देखिए, हम विशेष रूप से कई हुजूम में आए हुए हैं। यहां पर अर्चक प्रशिक्षक एक अपना पूछ रहे हैं, प्रश्न। उत्तर पूछ रहे हैं सबसे, समस्त विद्यार्थियों से। तो उसमें यही, जैसे विशेष रूप से संध्या जो विद्यार्थी करते हैं, उसके विषय में कहीं ना कहीं से मंत्र पूछ लेते हैं। और राम जी के स्तोत्र से भी सर्वाधिक प्रश्न आते हैं। और व्याकरण से भी, जिनका बेसिक विषय व्याकरण है, वहां से भी क्वेश्चन आते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *