Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माणकार्य लगातार जारी है। निर्माणकार्य में अब तक करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए ट्रस्ट के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है, नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि निर्माण कार्य में श्रमिकों का ना मिल पाने की वजह से निर्माणकार्य मे देरी हो सकती है। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को किया गया था और मंदिर परिसर में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 2025 तक का है।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि “निर्माण कार्य में अब तक करीब-करीब कुल मिलाकर 900 करोड़ का व्यय हो चुका है। अभी थोड़ा समय लगेगा करने में क्योंकि कुछ नए निर्माण कार्य भी जोड़ दिए गए हैं। लेकिन कुल मिलाकर आज भी ये अनुमान है कि 1600 से 1800 करोड़ रुपये का कार्य होना है। अभी पूरा निरिक्षण नहीं हो सका है, लेकिन जितनी आइकोनोग्राफी का, जो पिलर्स हैं उस पर मूर्तियों का कार्य है और जो अन्य वॉल पर भी जो मूर्तियां हैं तो सब मिलाकर मैं ये कहूंगा कि करीब 75 प्रतिशत कार्य हो गया है।”