Ayodhya: अयोध्या की सीमाओं को टच करने वाली ये परिक्रमा देर रात दो बजे शुरू हुई। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं।
पिछले साल 14 कोसी परिक्रमा में 40 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था, प्रशासन का अनुमान है कि इस साल श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होगी।
अक्षय नवमी के मौके पर आज काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा की, इस दौरान श्रद्धालु 42 किलोमीटर की दूरी तय करती है और ऐसा माना जाता है कि इसे करने से व्यक्ति को अपने पापों से मुक्ति मिलती है।
आईडी प्रवीण कुमार ने कहा कि “यह सभी महत्वपूर्ण बारी-बारी से हमारे सामने उपस्थित हैं, उनके लिए सभी व्यवस्थाएं, सभी ने सुनिश्चित की हैं, सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी अधिकारियों के द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है। जहां-जहां पर सुरक्षा के हित में बैरीकेडिंग करनी है, ट्रैफिक डायवर्जन करने हैं वो सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं हैं।”
इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने कहा कि “बहुत अच्छा लग रहा है, राम जी की कृपा है, राम जी की इच्छा है। बहुत अच्छा लग रहा है और मैं तो प्रति वर्ष करता हूं। और इस वर्ष…, जैसे-जैसे नित्य वर्धमान अनंत रस की प्राप्ति हो रही है। बहुत बढ़िया व्यवस्था है और ऐसा ही होना चाहिए। आप लोगों की बहुत बढ़िया व्यवस्था है, बहुत आराम से यात्री सब, गण पूरा एकदम भक्त लोग चल रहे हैं।