Ayodhya: अयोध्या में लगभग 40 कुम्हार परिवार अक्टूबर के अंत में होने वाले भव्य दीपोत्सव समारोह के लिए मिट्टी के दिये बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं, योगी सरकार ने इस साल अयोध्या में दिवाली के मौके पर 25 लाख दीये जलाने की योजना बनाई है जबकि पिछली साल रिकॉर्ड 21 लाख दीये जलाए गए थे।
अयोध्या में जिन कुम्हारों को दीये बनाने का ऑर्डर मिला है, वे बेहद खुश हैं। काम देने के लिए सीएम योगी का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं, कुम्हारों का यह भी कहना है कि इस आदेश से उनकी कमाई थोड़ी बढ़ जाएगी।
अयोध्या जिला प्रशासन ने उन जगहों का चुनाव भी कर लिया है जहां 25 लाख दीये जलाए जाएंगे। भव्य कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। इस कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी मेहमान और आम लोगों के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि “प्राण प्रतिष्ठा के बाद जनपद अयोध्या में पहली बार दीपोत्सव रहेगा तो पिछले वर्ष की तरह जो दिये जलाने का जो टारगेट था वो बढ़ गया है। 25 लाख दीये जलाने का टारगेट रखा है और उसके लिए हमारी तैयारी जो है उसको टेंडर कर दिया और सारी तैयारी चल रही हैं।”
कुम्हारों का कहना है कि ”इनकम तो साहब बहुत अच्छा है कि कहीं जाना नहीं पड रहा है हम को, घर बैठे जो भी कमाई है वो सब मिल जा रहा है। हम लोग बहुत खुश हैं, बहुत-बहुत योगी जी से हम तो यही चाहते हैं कि हमेंशा योगी जी ही रहें। योगी जी हमेशा हम लोगों के लिए दीपोत्सव करते रहें।”
“बढ़िया चल रही हैं, जगमग जगमग हो रहा है। रात दिन दीया बन रहा है और बना रहे हैं जोरो से जो हैं। यही चाहते हैं कि हमेशा बनावाएं जो हैं योगीराज में, इनकम जो है 10-20 जार ज्यादा बढ़ जाता है, ‘चीजें अच्छी हैं, हम दिन-रात पूरी मेहनत से दीये बना रहे हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “बहुत तेजी से चल रहा है, जितना हम कर सकते हैं उससे कहीं ज़्यादा, क्योंकि समय कम है और दीये बनाने का काम ज्यादा है। समय सीमित है और हमें बहुत सारे दीये बनाने हैं। ऐसा नहीं है कि कोई और उन्हें बनाएगा, चाहे वो 25 लाख हों या 30 लाख। हमारी तैयारी अच्छी चल रही है और हम काफी तेजी से काम कर रहे हैं। क्योंकि हमें दीयों का ऑर्डर मिला है, इसलिए हम इसे पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।