Ayodhya: नौ दिन के नवरात्रि महोत्सव के पहले दिन परंपरा के मुताबिक, रामनगरी अयोध्या में सितारों से सजी रामलीला का छठा एडीशन शुरू हुआ। इस साल की रामलीला में अभिनेता बिंदु दारा सिंह भगवान शिव का रोल निभा रहे हैं, वहीं मशहूर टेलिविजन कलाकार अवतार गिल नारद के किरदार में मंच पर नजर आएंगे।
अभिनेता अवतार गिल का कहना है कि वह रामलीला में पहली बार नारद का किरदार निभा रहे हैं, ऐसे में उन्हें लोगों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है, अयोध्या की रामलीला में इस साल फिल्मी दुनिया की 42 नामी-गिरामी हस्तियां अलग-अलग किरदार निभा रही हैं। अयोध्या के कलाकार भी अहम रोल में मंच पर नजर आ रहे हैं।
राम नगरी में शुरू हुई रामलीला विजयादशमी तक जारी रहेगी, जब बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रावण का पुतला जलाया जाता है, दशहरा या विजयादशमी नवरात्रि उत्सव के खत्म होने का भी प्रतीक है।
अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने कहा कि “मुझे 10-15 साल से बोल रहे थे कि आप रामलीला करो, लेकिन मैंने नहीं की और जो साल मैंने नहीं की तो वो बहुत दुख हुआ है मुझे कि वो साल मैंने क्यों नहीं की। अब जब मैं करता हूं तो मुझे पता होता है कि अक्टूबर में रामलीला के दिन में अब कोई काम नहीं करूंगा। हमारे सन ऑफ सरदार की भी शूटिंग आ रही थी तो मैंने पहले ही पूछ लिया था कि अक्टूबर में रामलीला के दिनों में तो नहीं है। तो जो भी काम होता है तो मैं अक्टूबर में रामलीला के टाइम पर कोई काम नहीं करता, बस यही सेवा करता हूं। बहुत आनंद आता है।”
कलाकार अंजलि शुक्ला ने कहा कि “मैं बहुत ही खुश हूं इस चीज के लिए, मुझे पार्वती जी का रोल मिला है और बिंदु सर के अपोजिट काम करना बहुत ही खुश हूं और बहुत ही एक्साइटेड हूं। बहुत ही सौभाग्य की बात है यहां पर जन्म लेना और शुरुआत ही रामलीला से होना और अयोध्या से होना ये मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है।”