Ayodhya: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के लोग बेहद खुश हैं, यहां के खुरचन पेड़ा को जल्द जीआई टैग मिलने वाला है। हनुमान गढ़ी के लड्डू को पहले ही जीआई टैग मिल चुका है, जो सामान खास भौगोलिक जगह में पाए जाते हैं और उनमें वहां के खास गुण होते हैं, उन्हें जीआई टैग दिया जाता है। राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी खुश हैं, उन्होंने कहा कि शहर के दूसरे सामानों को भी जीआई टैग मिलना चाहिए
दुकानदार और व्यापारी जीआई टैग को शहर के लिए गर्व मानते हैं। उन्हें भरोसा है कि इससे उनका भी कारोबार बढ़ेगा, लोगों को उम्मीद है कि खुरचन पेड़ा के साथ-साथ शहर के गुड़, चंदन का टीका और खड़ाऊं को भी जीआई टैग मिलेगा।
पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि “यह एक सराहनीय पहल की गई है। जो वहां से प्रसाद मिलेगा, उसमें जीआई टैग लगा रहेगा और जो पूर्णत: शुद्ध होगा, बहुत अच्छी पहल है। श्रद्धालुओं में इसको लेकर के खुशी है।” उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य “यह खुशी की बात है, अयोध्या हर दृष्टि से पूरे संसार में महत्वपूर्ण है और अयोध्या में सब कुछ महत्वपूर्ण होना चाहिए।
दुकानदारों का कहना है कि “यह हम अयोध्या वासियों के लिए तो बहुत हर्ष की और बहुत अच्छी बात है कि अयोध्या के खुरचन पेड़ा और हनुमानगढ़ी के लड्डू को जीआई टैग मिल रहा है। क्योंकि हम लोग हमेशा से देखते आए हैं, जो भी यहां पर यात्री आते हैं, श्रद्धालु आते हैं, वो प्रसाद के रूप में हनुमानगढ़ी का लड्डू और ये खुरचन पेड़ा, बहुत सालों से हम लोग देख रहे हैं कि लोग लेकर जा रहे हैं और अब इनको जीआई टैग मिल गया है। एक नई ऊंचाई मिली है, जिसके लिए बहुत ही अयोध्या वासी बधाई के पात्र हैं, सरकार बधाई की पात्र है।”