Ayodhya: अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण काम अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इस साल अक्टूबर तक पंचकोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ा करने का काम पूरा होने की उम्मीद है। इससे सालाना तीर्थयात्रा के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी, जनवरी में श्रीराम मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद ये पहली सुविधाजनक परिक्रमा होगी।

पुजारी दिवाकराचार्य ने बताया कि “जो प्रथम पंच वर्षीय परिक्रमा होगा, चैत्र कार्तिक मास का जिसमें राम मंदिर के उद्घाटन के बाद लाखों करोड़ों की संख्या में भगतगण सब आकर आस्था करेंगे। जब वे अयोध्या आएंगे तो विकास को देखकर दंग रह जाएंगे। मैं मानता हूं कि अयोध्या की सड़कों का सौंदर्यीकरण सुधीकरण और पंच कोसी परिक्रमा मार्ग तथा 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर भी विकास हो रहा है, जो सराहनीय है। रामलला के विराजमान होने की ये पहली बार पंच कोसी परिक्रमा होने जा रही है और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार पहले से ही व्यवस्था में जुट गई है। उसका चौड़ीकरण किया जा रहा है और तरह-तरह की सुविधाएं वहां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही हैं। ये बहुत अच्छा है जिसकी प्रतीक्षा बहुत दिनों से थी। श्रद्धालु जब परिक्रमा करते थे तो बहुत कष्ट होता था, मार्ग अच्छा नहीं होता था, मार्ग कांटों वाले होते थे लेकिन अब सरकार जो है श्रद्धालुओं के लिए दिन-रात प्रयास कर रही है।

प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि काम पूरी रफ्तार से चल रहा है और तय समय पर पूरा हो जाएगा। पंचकोसी परिक्रमा में भगवान राम से जुड़े पवित्र जगहों की परिक्रमा की जाएगी। परिक्रमा करीब 28 किलोमीटर की होगी। राम नवमी और दिवाली जैसे मौकों पर इसकी काफी अहमियत होगी।

कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि दोनों मार्गों पर काम चल रहा है और पंच कोसी परिक्रमा मार्ग अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा और उस पर काम क्वालिटी के साथ किया जा है और हम इसे समय पर पूरा करने की प्रयास कर रहे हैं और वहां पर लगातार जिलाधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं। 14 कोसी को पूरा होने में थोड़ा समय लगने की संभावना है क्योंकि वो बड़ा प्रोजेक्ट है और वहां पर कैंटोनमेंट क्षेत्र के अंदर कुछ काम किया जाना है। फिलहाल हम पंच कोसी मार्ग को प्राथमिकता दे रहे हैं और इसे समय पर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *