Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि मंदिर की पहली मंजिल का काम पूरा होने वाला है, वहीं दूसरी मंजिल और शिखर का काम अभी बाकी है।
निर्माण समिति मंदिर का काम कहां तक पहुंचा, वक्त-वक्त पर इसकी समीक्षा करती है, नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि मंदिर की दूसरी मंजिल पर भगवान राम के जीवन से जुड़ी रामायण और रामचरित मानस जैसी प्राचीन कृतियां को रखे जाने पर विचार किया जा रहा है।
दूसरी मंजिल के गर्भ गृह में राम लला के चरणों की छाप भी उकेरे जाने का प्रस्ताव है, उन्होंने कहा कि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। दूसरी मंजिल का इस्तेमाल कैसे किया जाए, इस पर अब भी चर्चा जारी है, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि “प्रथम तल में हम लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर चुके हैं। लेकिन द्वितीय तल और शिखर ये दो महत्वपूर्ण कार्य हैं जिन्हें करना है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ अन्य विषय ये भी है द्वितीय तल पर जो गर्भ गृह होगा उसका किस प्रकार उपयोग किया जाए, जैसा आपको मालूम है कि भू-तल पर हमारे रामलला हैं, प्रथम तल पर राम दरबार है और अब द्वितीय तल किस प्रकार गृभ गृह में किस महत्व, किस लक्ष्य, किस संदेश के साथ चीजें वहां की जाए ये अब विचारणीय है। अभी इस पर विचार चल रहा है। कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।”