Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जिला प्रशासन ने भदरसा के प्राइमरी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराने का आदेश दिया है।
डीएम की ओर से आदेश दिया गया है कि सरकारी जमीन को अवैध कब्ज से मुक्त कराया जाए, जिला प्रशासन ने प्राइमरी स्कूल के जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई की है।
एसडीएम अशोक सैनी ने कहा, अभी डीएम सर का आदेश है कि जहां-जहां अपने शासकीय विद्यालय हैं, उन जमीनों को चिन्हित करना है और जहां-जहां अवैध कब्जा पाया गया है, उनको हटाया जा रहा है। अब चूंकि यहां की भी शिकायत मिली थी प्राथमिक विद्यालय भदरसा की, तो हमारी टीम जांच के लिए आई थी कि आखिर इसकी कितनी जमीन है औऱ कितने जमीन पर कब्जा है।”