Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गैंगरेप की शिकार हुई 12 साल की नाबालिग पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया।
डॉक्टरों की देखरेख में पीड़िता को लखनऊ लाया गया, अयोध्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन ने कहा कि नाबालिग पीड़िता को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया क्योंकि अयोध्या के महिला अस्पताल में इलाज की पर्याप्त सुविधा नहीं है।
डॉक्टर जैन ने कहा कि वे लखनऊ में पीड़िता के इलाज के खुद साथ रहेंगे, जहां क्वीन मैरी की डॉ सुजाता देव के नेतृत्व में इलाज किया जाएगा। इस दौरान लखनऊ के CMO डॉ मनोज अग्रवाल भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि नाबालिग के साथ रेप करने वाला मुख्य आरोपित मोइद खान समाजवादी पार्टी का सदस्य था और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा था।