Ayodhya: सावन का महीना, रंगीन रोशनी, तेज आवाज में भजन और बम बोल के नारे रामनगरी अयोध्या में हर ओर सुनाई दे रहे हैं। कांवड़िए सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे, इसके बारे में मान्यता है कि इस मंदिर को भगवान राम के छोटे बेटे कुश ने बनवाया था।
पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाने के बाद, कांवड़िए उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भदेश्वर नाथ मंदिर की ओर चल पड़े। कांवड़ियों की सहूलियत के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं, हर साल लाखों शिव भक्त अपने इलाके की मशहूर नदियों से पवित्र जल लाकर महादेव का जलाभिषेक करते हैं।
श्रद्धालुओ का कहना है कि “कांवड़िए आए हुए हैं जल चढ़ाने आए हैं। अभी दर्शन हुआ, बहुत अच्छा लगा हम को और सारी व्यवस्थाएं जो पहले से बहुत बेहतर की गई है और उसके बाद में हम लोग प्रसाद चढ़ाकर उसके बाद में गंगा स्नान करके अब जाएंगे जल लेकर कांवड़ यात्रा पर हम निकलेंगे।”
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि “हम लोगों के यहां पर बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं हैं और जहां पर पब्लिक को देखकर लोगों को होल्ड करके फिर लोगों को छोड़ने की प्रक्रिया जो हमारे 14 बैरिकेड्स पूरी तरह से एक्टिवेट रहते हैं तो हमारा भीड़ को देखकर उनका आने-जाने का कार्यक्रम रहता है। फिसलन ना हो उसके लिए सारी व्यवस्थाएं की गई है। इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए भी विभागों के माध्यम से सभी आवश्यक कार्यवाहियां की गई हैं और हम लोग लगातार सुनिश्चित करवा रहे हैं कि सभी व्यवस्थाएं अच्छी तरह से संपन्न हों।”