Ayodhya: उत्तर प्रदेश में अयोध्या आने वाले श्रद्धालु जल्द ही सरयू नदी के घाटों पर वाटर और साउंड सिस्टम की मदद से पवित्र आरती में शामिल हो सकेंगे, राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक शाम की आरती में श्रद्धालुओं की भारी तादात को देखते हुए नया सिस्टम लगाया जा रहा है।
मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों का कहना है कि कई श्रद्धालु आरती में हिस्सा नहीं ले पाते थे, अब वह तकनीक की मदद से इसमें शामिल हो सकेंगे, सरयू आरती हर शाम सूर्यास्त के समय अयोध्या में सरयू नदी के तट पर की जाती है।
आरती में हजारों लोग हिस्सा लेते हैं और दीपक जलाकर नदी की पूजा करते हैं, अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि “तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की तरफ से श्रद्धालुओं को आकर्षण के लिए एक वाटर स्क्रीन लगाने का प्रस्ताव है और ये श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी अच्छी चीज हो जाएगी। उसका इंतजार हम लोग कर रहे हैं।”
महंत शशिकांत दास ने बताया कि “जहां पर आरती हो रही है वहां पर भीड़ हो जाने के कारण भक्तों को देखने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसको ले करके वहां पर वाटर स्क्रीनिंग लगाई जा रही है और साउंड सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु को मां सरयू जी की आरती आसानी से देख सकें, तथा साउंड सिस्टम के माध्यम से दिव्य आरती की भव्यता लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, तो निश्चित रूप से स्वागत ये भी है ये पहल बहुत ही सुंदर पहल है। इसमें माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई हो।”