Ayodhya: भारी बारिश की वजह से अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, हालात को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही खतरे से निपटने के लिए सभी तरह के इंतजाम किए हैं।
श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में बाढ़ की स्थिति नहीं है लेकिन सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और जो 92.73 मीटर जो हमारा डेंजर लेवल है अभी 91.95 मीटर पहुंच चुका है। तो इसको देखते हुए अलर्ट जारी किया हुआ है और हम लोग लगातार नजर रखे हुए हैं और सबसे महत्वपूर्ण आपदा के लिए राहत सामग्री दी जाती है राहत सामग्री की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, हम किसी भी समय इसकी आपूर्ति करने के लिए तैयार हैं।
इसके साथ ही कहना है कि किसी भी स्थिति में हम इसको सप्लाई करने की स्थिति में होंगे, हमने गोताखोर और वोट को चिन्हित किया हुआ है।