Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालु अब राम लला की तस्वीर के साथ सेल्फी ले सकते हैं, मंदिर कैंपस में मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं है। कई श्रद्धालुओं की शिकायत थी कि इस वजह से वे मंदिर में दर्शन को यादगार नहीं बना पाते हैं।
इसे देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने पर्यटक सुविधा केंद्र के पास राम लला की एक तस्वीर लगाई है, वहां से सेल्फी ले सकते हैं, श्रद्धालु मंदिर मैनेजमेंट की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि श्रद्धालुओं से लगातार फीडबैक लिया जाता है। उनकी वाजिब चिंताओं को दूर करने की कोशिशें भी की जाती हैं।
राम मंदिर ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रबंधक प्रकाश गुप्ता ने कहा कि “मंदिर के अंदर लोग फोटो खींचते थे, सेल्फी लेते थे। इससे बड़ा अव्यवस्था होती थी। तो इसलिए जो है, वो सेल्फी पॉइंट बना दिए गए है। भगवान का चित्र सजा कर रख दिया।सेल्फी पॉइंट आइए। आप लोग जितना चाहे फोटो लिजिए काम खत्म आपकी शिकायत बी दूर हो गई। आपने फोटो भी ले ली है और जो अंदर जो अव्यवस्था होती थी। फोटो खीचने से वो भी दूर हो गई।”
श्रद्धालुओ का कहना है कि “बहुत अच्छा है, वहां पर जाके सब अपना मतलब आपको चाहिए तो आप राम मंदिर के साथ एक अपना फोटो वगैरह खिंचवा सकते हैं, बहुत अच्छा अनुभव था। ट्रस्ट के द्वारा जो सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं।वो बहुत जरूरी भी है। क्योंकि आदमी बाहर से आता है। अपने साथ अपनी यादें लेकर जाना चाहता है। बाहर से जब अंदर मोबाइल नही ले जा सकता। इसलिए बाहर फोटो खींच लेता है, तो बहुत अच्छा लगता है। हमें जो ये ट्रस्ट द्वारा सुविधा प्रदान की गई इससे हम बहुत खुश हैं बहुत अच्छा लगा।”