Ayodhya: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे यह दिग्गज

Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी।

चंपत राय के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी, उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने 22 जनवरी को रहना और पूरे विधि विधान के साथ पूजन करना स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वे धन्य महसूस कर रहे हैं और ये उनका सौभाग्य है कि वे अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बनेंगे।

Ayodhya:  Ayodhya: 

चंपत राय ने बताया कि “प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 घोषित हो गई। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने 22 जनवरी को अयोध्या में रहना, प्राण प्रतिष्ठा के स्थान पर रहना, जो भी पूजन विधि होगी, जो उनसे करने को कहा जाएगा, वो करना, ये उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि स्वंयसेवक संघ के परमपूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत वो भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ, सभी पूजन विधि में भागीदारी करेंगे, उपस्थित रहेंगे।स्वाभाविक उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम है तो माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश वो रहेंगे ही, और मैं ऐसा मानता हूं कि माननीय राज्यपाल महोदया भी एक प्रोटोकॉल, शिष्टाचार के तहत रहेंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *