Auraiya: औरैया के बूढ़ादाना गांव ने पेश की विकास की मिसाल, मुखिया दो बार सम्मानित

Auraiya:  देश के कई गांव अभी तक विकास के किरण की बाट जोह रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के औरैया में काकोरी के पास बूढ़ादाना गांव ने विकास की नई इबारत लिखी है।

पक्की सड़कें, रोज कचरे की सफाई, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और उचित जल निकासी ने गांव का माहौल बदल डाला है। मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों को अब राशन कार्ड या पेंशन से जुड़े काम के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती। सारे काम ग्राम पंचायत के दफ्तर में ही हो जाते हैं।

गांव वाले पंचायत की तारीफ कर रहे हैं। वे कहते हैं कि विकास कामों ने गांव की तस्वीर बदल डाली है, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बूढ़ादाना को आधिकारिक तौर पर आदर्श ग्राम घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शानदार विकास करने के लिए गांव के मुखिया को दो बार सम्मानित किया है।

मुखिया मोहित सिंह ने कहा कि “स्वच्छता के साथ-साथ अस्पताल, विद्यालय सारी सुविधाएं पंचायत घर में लोगों को मिली हैं, जिससे व्यक्ति को गांव से औरैया या मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। जो भी समस्या है, राशन कार्ड, पेंशन, किसान सम्मान निधि, वो हमारे पंचायत में ही उपलब्ध है।”

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “अदर ग्राम पंचायतों की तुलना में अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा स्वच्छता को लेकर, जैसे डोर टूट डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ी जाती है। सड़कों का अच्छा निर्माण हुआ है। खेलकूद के लिए बच्चों के लिए मैदान भी बन गया है। सभागार भी है और सचिवालय भी है, जिससे लोगों की समस्याओं का निस्तारण हो रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *