Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फायर-फाइटिंग के लिए दो ‘फायर बुलेट’ अब फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियों का हिस्सा बन गई हैं। बुलेट मोटरसाइकिलों पर चलने वाले इन फायर ट्रकों को संकरी गलियों में जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहां पारंपरिक ट्रकों को पहुंचने में दिक्कत हो सकती है।
दिवाली के त्यौहार के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मोटरसाइकिलें तुरंत मौके पर पहुंचेंगी।दिवाली के सीजन में आग से जुड़े ज्यादातर हादसे सामने आते हैं। इस बुलेट बाइक पर सभी जरूरी उपकरण लगाए गए हैं जो आग बुझाने मेें सहायता करते हैं।इस बाइक पर 20-लीटर की पानी की टंकी भी लगी है। इस पहल के अलावा फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट लोगों से पटाखे फोड़ते वक्त जरूरी सावधानी बरतने की भी अपील कर रहा है और पैम्फलेट और अनाउंसमेंट के जरिए जागरुकता भी बढ़ा रहा है।
फायर डिपार्टमेंट की इस पहल से हादसों के बाद होने वाले नुकसान को कम करने में काफी मदद मिलेगी, इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। फायर डिपार्टमेंट के सीएफओ तेजवीर सिंह ने बताया कि “औरैया में कुछ इतनी सकरी गलियां हैं, जहां फायर टेंडर की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती है। उसके लिए फायर डिपार्टमेंट के द्वारा फायर बुलेट की गाड़ी जिस पर पूरा सिस्टम लगा हुआ है फायर का दिया गया है तो वो कितनी भी सकरी गलियों में जा सकती है, जहां पर टू व्हिलर जा सकती है वहां पर वो बुलेट भी जा सकती है और फायर फाइटिंग कर सकती है।”
उन्होंने कहा कि “इससे यह लाभ मिलेगा कि जहां हमारी बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंचती हैं, गलियों में इलेक्ट्रिक पैनल की आग है, गैस सिलेंडर की आग है और घरेलू जो छोटी-छोटी आग हैं उनके लिए ये उपयोगी हैं और इसलिए ये दो बुलेट उपलब्ध कराई गई है।”
फायर डिपार्टमेंट के सीएफओ तेजवीर सिंह ने कहा कि “हमारे द्वारा बहुत सारे पैम्फलेट और पोस्टर छपवाए गए हैं। लोगों को जागरूक कर रहे हैं जहां-जहां, जैसे आतिशबाजी लगेगी या बिक्री होगी वहां पर क्या करना है और क्या नहीं करना है इस संबंध में पैम्फलेट और पोस्टर बनवाए भी गए हैं, लगाए भी गए हैं और लगातार ये कार्य किया जा रहा है।”