Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मुस्लिम परिवार भगवान राम के भक्तों के लिए ‘जय श्री राम’ लिखी टोपियां बनाने में व्यस्त है। करीब दस लोगों का परिवार अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसी टोपियों की भारी मांग पूरा करने में जुटा है।
टोपी बनाने वालों का कहना है कि “इन दिनों हम भगवान राम की टोपियां बना रहे हैं जो अयोध्या जा रही हैं, समझो इसकी मांग बहुत हैं। हर शहर में मांग है, लोग अयोध्या जा रहे हैं, इसके जाने के इच्छुक है।,अयोध्या टोपी लगाकर जा रहे हैं। लगती बहुत खूबसूरत हैं, जो हम टोपी बना रहे हैं और हम भी चाहते हैं कि अयोध्या में लोग टोपी लगाकर जाए और अच्छा प्रोग्राम हो जाए।”
बेग परिवार दो पीढ़ियों से टोपियां बनाने के व्यवसाय में है, उनका कहना है कि राम भक्तों के लिए खास टोपियां बनाने का काम सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है। इसके साथ ही कहा कि “बड़े फर्क की बात है, यह गंगा जमुनी तहजीब की मामला है कि एक मुसलमान होकर जय श्री राम की टोपी बना रहे हैं, यह अच्छा लगता हैं हमें।”
बता दें कि बेग परिवार करीब महीने भर से ‘जय श्री राम’ लिखी टोपियां बना रहा है और अब तक लगभग 20,000 टोपियों का ऑर्डर पूरा कर चुका है।