Aligarh: अलीगढ़ में खंडहर हो चुके मंदिर में मिला दबा हुआ शिवलिंग

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पुराने और खंडहर को चुके मंदिर से शिवलिंग और कुछ टुटी हुई मूर्तियां मिली हैं, बजरंग दल का दावा है कि मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है, बजरंग दल के संयोजक अंकुर शिवाजी ने बताया कि उन्हें मंदिर के बारे में सूचना मिली थी। ये मंदिर लंबे समय से बंद था,  इलाके में मुस्लिम आबादी ज्यादा होने की वजह से लोग शिकायत नहीं कर पा रहे थे।

अंकुर शिवाजी ने कहा कि मंदिर की सफाई करने पर एक शिवलिंग और टूटी हुईं कुछ मूर्तियां मिली हैं, 22 साल से इस इलाके में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि यहां रहने वाले लोग बहुत पहले ही अपना सामान और कुछ मूर्तियां लेकर इस इलाके को छोड़ गए थे। उन्होंने मंदिर को खाली छोड़ दिया। तब से, मंदिर में कोई भी नहीं आया है, मंदिर की जमीन पर कथित अतिक्रमण के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। एसपी मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी।

बजरंग दल के संयोजक अंकुर शिवाजी ने कहा कि “हमारे पास क्षेत्र से किसी व्यक्ति का फोन आता है, यहां पर एक हिंदू मंदिर है और जो है उसको दबा कर रख रखा है। उसके ऊपर मिट्टी और कूड़ा डाल रखा है। कई वर्षों से बंद कर रखा है उस मंदिर को और कोई पूजा करने नहीं जाता है। इसलिए वहां पर मुस्लिम क्षेत्र की आबादी है, तो आप देखो उसको एक बार आकर। आज हम उसी चरण में यहां पर आए और देखा मंदिर की जो दुर्दशा हो रही है उसको देख कर इतना व्याकुल हुए है पूछो मत। उसके बाद जब मंदिर की साफ सफाई की है, तो शिवलिंग वगैरह जितनी भी हैं खंडित पड़ी हुईं है और जो बची हुई हैं उसको भी मिट्टी में दबा रखा था। उस मिट्टी को साफ करके शिवलिंग को आपके सामने निकाला है।”

इसके साथ ही एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि “इसमें पुलिस और प्रशासन की टीम सक्रिय होकर जांच कर रही है, जो शिकायत कराई गई है कि इसको अवैध रूप से बेच कर कब्जा किया गया है इस संबंध में भी जांच कराई जाएगी। जिन भी लोग द्वारा इस मंदिर पर अवैध कब्जा किया गया है उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी, जिसके बारे में आपको अवगत कराया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *