Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश बीजेपी में दरार की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, इसमें बीजेपी विधायकों से राज्य में नई सरकार बनाने के लिए पाला बदलने को कहा गया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि “मानसून ऑफर: 100 लाओ, सरकार बनाओ।” उत्तर प्रदेश बीजेपी में दरार की अटकलों उस वक्त तेज हो गईं जब राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी सरकार से बड़ी है।
उन्होंने सभी मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने की अपील भी की थी, मौर्य ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुलाकात की थी।
इसके बाद न तो बीजेपी की तरफ से और न ही उप-मुख्यमंत्री की तरफ से मुलाकात के बारे में कोई बयान आया है। लंबे समय से उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच मन-मुटाव की चर्चा चल रही है।