Agra Metro: उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के पहले और दूसरे चरण के लिए भूमि हस्तांतरण के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया।
राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत आगरा मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर के लिए उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग से आवास और शहरी नियोजन विभाग को भूमि के निशुल्क हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है।
खन्ना ने बताया कि उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधीन 8,684.68 वर्ग मीटर भूमि को आवास और शहरी नियोजन विभाग को एक रुपये की टोकन दर पर 90 साल के लिए पट्टे पर दिया जाएगा, जिसमें हर 30 साल में नवीनीकरण का प्रावधान होगा। मंत्रिमंडल ने परियोजना के दूसरे कॉरिडोर के लिए गृह विभाग से 20,753 वर्ग मीटर भूमि के हस्तांतरण को भी मंजूरी दी है। यह भूमि भी समान शर्तों के तहत 90 साल के लिए पट्टे पर दी जाएगी।
वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि “उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर हेतु, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि को आवास व शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरित कर दिया गया है। ये भी अपने आप में.. ये 8684.68 वर्ग मीटर भूमि जो अभी तक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की थी, उसको आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा उपलब्ध कराने हेतु तत्पश्चात द्वितीय चरण में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा उक्त भूमि को 90 वर्ष की लीज पर तीस तीस वर्ष के नवीनीकरण के प्रावधानों सहित एक रुपया प्रत्येक मूल्य पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को हस्तांतरित किए जाने का प्रस्ताव माननीय मंत्री परिषद के द्वारा अनुमोदित किया गया है।”
3zncrt