Agra: आगरा के स्लॉथ बियर रेस्क्यू सेंटर में भालुओं को गर्मी से बचाने के खास इंतजाम

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में इस बियर रेस्क्यू सेंटर की शुरूआत 1999 में उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से एक गैर सरकारी संगठन वाइल्डलाइफ एसओएस ने की थी, इस सेंटर को भारतीय डांसिंग बियर या स्लॉथ बियर को ऐसे कलंदरों से बचाने के लिए शुरू किया गया था, जो इन्हें पकड़ते थे और फिर इनका इस्तेमाल सड़क के किनारे और टूरिस्ट स्पॉट पर लोगों के मनोरंजन के लिए करतब दिखाने के लिए करते थे।

यह सेंटर रेस्क्यू किए गए लगभग 100 स्लॉथ बियर का घर है, बढ़ती गर्मी को देखते हुए आगरा के इस स्लॉथ बियर रेस्क्यू सेंटर में मौजूद भालुओं के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। सेंटर से जुडे लोग ये सुनिश्चित कर रहे हैं बढ़ते पारे के बीच इन स्लॉथ बियर को खाना ठीक ढ़ंग से मिले और वे लू या गर्मी से जुड़ी दूसरी बीमारियों का शिकार न हों।

एनजीओ वाइल्डलाइफ एसओएस के मुताबिक आगरा का ये स्लॉथ बियर रेस्क्यू सेंटर दुनिया का सबसे बड़ा सेंटर हैं, इस रेस्क्यू सेंटर में स्लॉथ बियर का इलाज भी किया जाता है। साथ ही बूढ़े होने पर भी उनकी पूरी देखभाल की जाती है।

पशु चिकित्सक डॉ. इल्याराजा ने कहा कि इंडिविजुयल वाटर तलाब है उसमें पूरा फ्रेश वाटर भरा जाता है। उसके अलावा वो हमेशा पानी फेकते रहेंगे इसलिए तासमान थोड़ा कम होंगे और वाटर मलान टाइप का सन मलान ऐसे वाला जूसी फूड़स उसका खिलाया जाता है और उसके अलावा सुबह जो भी खाना देते हैं, शाम जो भी खाना देते हैं रेयर… साल्ट ओआरएस साल्ट बोलते हैं वो भी हम एड कर रहे हैं और विटामिन बी काम्पलेक्स सी उसके सप्लिमेंट्स फूड़ केसाथ और फीडिंग हमारा निगरानी पर होता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *