Agra: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आगरा में कुछ जूता बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान लगभग 40 करोड़ रुपये कैश बरामद किए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नोटों की गिनती अभी चल ही रही है, इस कारण यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा में जूता कारोबारी और उसकी जुड़ी कंपनियों पर शनिवार की दोपहर छापा मारा गया, इस कार्रावाई में अब तक 40 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है।