Agra: प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है, ऐसे में इस दिव्य और भव्य आयोजन ने दुनिया के कई हिस्सों को अपने रंग में रंग लिया है। विदेशी पर्यटकों की सबसे पसंदीदा ताजनगरी भी इन दिनों महाकुंभ के रंग में रंगी नजर आ रही है ।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अशोक गौतम ने कहा कि “जैसे कि आप सब लोगों को पता है कि जो हमारा महाकुंभ है वो 144 वर्ष बाद हमें ये मौका मिला है, इस बार महाकुंभ में शामिल होने के लिए तो नगर आयुक्त महोदय के निर्देशन में पूरे शहर को हम लोग कुंभमय बनाने के लिए जगह जगह पेंटिंग करा रहे हैं। जिससे लोगों को एक मैसेज जाए औऱ ज्यादा से ज्यादा लोगों का पार्टिसिपेशन वहां पर बढ़े और जो स्वच्छता को लेकर हमारा जो मैसेज है कि पूरे जो कुंभ में जितनी भी एक्टिविटी हो रही हैं वहां पर पॉलिथिन सिंगल यूज वहां पर बिल्कुल भी ना प्रयोग हो और सभी लोग वहां पर डस्टबिन का ठीक से उपयोग करें। स्वच्छता का ध्यान रखें।”
पूरे आगरा को कुंभ के रंग में रंगने का काम शुरू कर दिया गया है । शहर की दीवारों पर कलाकार भारतीय संस्कृति और महाकुंभ की झांकियों को पेंटिंग के जरिए उकेर रहे हैं।
कलाकार प्रदीप ने बताया कि “जितनी भी आगरा में खराब दीवारें हैं हम उस पर दर्शा रहे हैं, अपनी भारतीय संस्कृति जैसे कि महाऋषि मुनि बन रहे हैं उनकी पोट्रेट बन रहे हैं। नदियां बन रही हैं और जो प्रयागराज में गंगा स्नान करते हुए ऋषि, साधु, अघोरी बाबाओं को दर्शा रहे हैं दीवार पर, जगह जगह आगरा में जितनी भी दीवारें खराब हैं वहां पर।”
नगर निगम की इस पहल की स्थानीय लोग भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि “पेंटिंग देखकर अच्छी तैयारी लग रही है और फीलिंग भी अच्छी आ रही है। महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है वैसी ही फीलिंग हमारे आगरा में भी हो रही है। यहां मंदिर वगैरह में झांकियां अच्छी निकाली जा रही हैं और जहां भी हम जाते हैं रोड में एक अच्छी सी फीलिंग दिखाई देती है मुझको।”
बता दें कि महाकुंभ का ये दुर्लभ संयोग 144 साल बाद आया है। ऐसे में कोई भी इस आयोजन से अछूता नहीं रहना चाहता, इसलिए कहा जा रहा है कि इस दिव्य कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंचेंगे।