Agra: आगरा नगर निगम की अनोखी पहल, कबाड़ से बनाई कमाल की कलाकृतियां

Agra: उत्तर प्रदेश में आगरा नगर निगम ने इनोवेशन और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए खास पहल शुरू की है, यहां बेकार पड़े सामान से बेहद खूबसूरत कलाकृतियां बनाई जा रही है।

खास बात यह है कि इन कलाकृतियां को नगर निगम पार्क में आम लोगों के लिए रखा गया है, कलाकार वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल काफी क्रिएटिव तरीके से कर रहे हैं। उन्होंने पुरानी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स से शानदार चीजें बनाई है, ताकि इन वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल दोबारा हो सके।

यह कलाकृतियों पार्क में आने वाले लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही है। इस खास पहल के लिए लोग नगर निगम की सराहना कर रहे हैं। आगरा नगर निगम की इस पहल का मकसद शहर के अलग-अलग इलाकों में जमा वेस्ट मटेरियल के फिर से यूज में लाना है, ताकि पर्यावरण और शहर दोनों साफ रहें।

एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि “जो नगर निगम से कबाड़ निकलते हैं। चाहे वो ऐमेंटरी से हो या अन्य वर्कशॉप से हो तो उसको हम लोग कैसे रियूज करें उसी के लिए हम लोगों ने अभियान चलाकर के उससे तमाम ऐसी सारी चीजेें बना पाई, इसमें भारत माता का नक्शा भी हम लोगों ने बनाया है जो नट बोल्ट से बना हुा है।”

इसके साथ ही आर्टिस्ट सरफराज ने कहा कि “हमें आगरा नगर निगम ने जो इनकी पुरानी गाड़ी होती है जहां रिपेयर होती हैं उसके जो पार्ट्स निकलते हैं जो क्लच प्लेट हो गई, नट्स हो गए और बैयरिंग हो गए , तो हमने वो यूज किए हैं। हमने भारत का नक्शा बनाया है। चरखा बनाया है। चरखे में हमने जो इनके धकेल गाड़ी जो होती थी उसके जो पहिए हैं वो हमें यूज किए हैं और चरखे की खासियत है कि वो मूव करता है। जैसे चरखा काम करता है इसी तरीके से हमने इसे घूमता हुआ बनाया है। उसके बाद हमने दो अक्टूबर पर गांधी जी का चश्मा बनया है जो स्वच्छ भारत का लोगो भी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *